JAMTARA: झारखंड के जामताड़ा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां बड़ा हादसा हुआ है। ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत की खबर आ रही है। घटना जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच करमाटांड के कालझरिया के पास की है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अंग एक्सप्रेस में आग लगने की खबर के बाद कई यात्री ट्रेन से नीचे कूद गये। जब लोग ट्रेन से छलांग लगा रहे थे तभी उसी वक्त झाझा-आसनसोल ट्रेन दूसरी लाइन पर आ गई। जिसकी चपेट में कई लोग आ गये। इस हादसे में 12 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। लोग इधर से उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं।