Jharkhand News: नदी से पानी भरने के दौरान डूब गई दमकल गाड़ी, फायर बिग्रेड कर्मी लापता

Jharkhand News: नदी से पानी भरने के दौरान डूब गई दमकल गाड़ी, फायर बिग्रेड कर्मी लापता

DESK: गंगा नदी से दमकल में पानी भरने के दौरान झारखंड के साहिबगंज में बड़ा हादसा हो गया। दमकल में पानी भरने के दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ी अचानक नदी में गिर गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। 


गंगा नदी में दमकल के डूबने के बाद उस पर बैठा सिपाही अचानक लापता हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड के अधिकारी और पुलिस के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद एनडीआरएफ को रेस्क्यू में लगाया गया। लेकिन अभी तक सिपाही का पता नहीं चल सका है। 


घटना राजमहल के फेरी घाट की है जहां इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। बताया जाता है कि इसी गंगा घाट से दमकल की गाड़ियों में पानी भरा जाता है। दमकल को लेकर ड्राइवर जब आज नदी से पानी भरने के लिए पहुंचा और दमकल को बैक करके गंगा नदीं की ओर ला रहा था तभी बैक करते समय दमकल में अचानक खराबी आ गयी और वो गाड़ी पीछे की ओर लुढकने लगी।


जिस पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और दमकल गंगा नदी में समा गई।  इस दौरान ड्राइवर खिड़की खोलकर बाहर निकल गया जबकि उस पर बैठा सिपाही अरुण गंगा नदी में समा गया। अभी तक सिपाही अरुण का पता नहीं चल पाया है जिसकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है। वही नदी में डूबे दमकल गाड़ी को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।