GAYA: गया पुलिस(police) ने एक सफल अभियान में दो कुख्यात नक्सलियों(two notorious Naxalites) को गिरफ्तार किया है। एसएसपी आशीष भारती(ssp ashish bharti) ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सली मोहनपुर थाना कांड संख्या 528/13 में वांछित कुख्यात नक्सली कौशल यादव उर्फ कृष्ण यादव और डुमरिया थाना कांड संख्या 4/12 में वांछित आदित्य भुईया उर्फ नरेश भुईया उर्फ कुंडल हैं।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कौशल यादव 2013 में नक्सली संगठन MPN के प्रमुख संजय यादव और उनके एक साथी की हत्या करने और उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर लूटने के मामले में वांछित था। इस मामले में पहले भी दस नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कौशल यादव धनगाई के देवनिया गांव का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि आदित्य भुईया बागपूर जंगल में पुलिस पार्टी पर हमला कर पुलिस कर्मियों को घायल करने के मामले में वांछित था। एसएसपी ने बताया कि इन गिरफ्तारियों से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
रिपोर्ट- नितम राज