RANCHI: बड़ी खबर झारखंड (Jharkhand) से आ रही है, जहां एजुकेशन टूर पर जा रही स्कूली बस हादसे(Bus Accident) की शिकार हो गई है। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल (two dozen children injured) हो गए।
घटना सिकिदरी घाटी में शुक्रवार की है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि कोडरमा के राइजिंग पब्लिक स्कूल के बच्चे एजुकेशन टूर पर हुंडरू फॉल जा रहे थे, तभी सिकिदरी घाटी में बस हादसे की शिकार हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस हादसे में कुछ बच्चों के सिर में चोट आई है जबकि कुछ के पैर फैक्चर हो गया है।