VAISHALI : बिहार के वैशाली से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आया है। जहां राघोपुर में नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने मौत के घाट उतार दिया और शव को बोरे में बंद कर गंगा नदी में फेंक दिया। भनक लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। महिला का शव नहीं मिलने पर पुलिस को शक हुआ और सीधे गंगा घाट पहुंच गई। फिर काफी कोशिश के बाद जाकर शव मिला।
जानकारी के अनुसार राघोपुर थाना क्षेत्र के केवल घाट गंगा नदी किनारे से सात घंटे तक खोजबीन के बाद पुलिस ने एक नवविवाहिता का शव बालू के बोरे से बंधी हालत में बरामद किया। मृत महिला राघोपुर थाने के चांदपुरा गांव निवासी दीपक कुमार की 19 वर्षीय पत्नी हीरावती कुमारी बताई गई है। अब महिला के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज में बाइक और नगद रुपए नहीं देने के कारण हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से नदी में शव फेंकने का आरोप लगाया है।
महिला के पिता समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन निवासी नरेश राय ने महिला के पति, सास, ससुर, बहन समेत सात नामजद लोगों के विरुद्ध राघोपुर थाने में प्राथमिकी कराई है। बताया गया है घटना की सूचना पर महिला के पिता एवं अन्य लोग उसके घर पहुंचे। जहां घर में ताला बंद था और सभी फरार थे। स्वजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इधर, सूचना मिलते ही राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार मौके पर पहुंचकर मायके वालों के साथ शव की तलाश में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद लोगों ने नदी किनारे बालू के गड्ढे देखकर शक के आधार पर नदी में तलाश करनी शुरु कर दी। लगभग सात घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा नदी से महिला का शव को बरामद कर लिया गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।