Muzaffarpur News: नये साल के जश्न पर पुलिस ने फेरा पानी, आलू में छिपाकर पंजाब से लाई गई 35 लाख की शराब बरामद

Muzaffarpur News: नये साल के जश्न पर पुलिस ने फेरा पानी, आलू में छिपाकर पंजाब से लाई गई 35 लाख की शराब बरामद

MUZAFFARPUR: नए साल के आगमन में मुश्किल से 10 दिन बचे हैं। नये साल के जश्न की तैयारी इन दिनों बिहार में जोर-शोर से हो रही है। वही बिना शराब के जश्न नहीं मनाने वाले लोगों का ख्याल शराब तस्कर रख रहे हैं। शराब के धंधेबाज आए दिन तरह-तरह के हथकंडे अपना दूसरे राज्यों से शराब की बड़ी खेप बिहार में मंगवा रहे हैं। कुछ तो इसे शराब ठिकाने लगा रहे हैं तो वही कुछ पकड़े भी जा रहे हैं। 


बिहार में हर रोज किसी ना किसी जिले में शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं और भारी मात्रा में विदेशी शराब भी बरामद हो रहा है। इस बार बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है। 20 दिसंबर शनिवार की सुबह पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी शराब की बड़ी खेप आलू में छिपाकर पंजाब से लाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और शराब से भरे ट्रक को जब्त किया। जब्त शराब की कीमत 35 लाख रुपए आंकी जा रही है। 


आलू के बोरे में शराब छिपाकर तस्कर पंजाब से बिहार ला रहे थे। जिसे मुजफ्फरपुर में नए साल के जश्न में खपाने का इरादा था। लेकिन पुलिस ने नए साल के जश्न और शराब पार्टी पर पानी फेर दिया। पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को बरामद किया हालांकि इस दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


पुलिस ने ट्रक से 750 ML के 387 कार्टून शराब जब्त किया है। शराब को आलू के बोरे के अंदर छिपाकर रखा गया था ताकि पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगे। लेकिन ट्रक चालक और तस्करों को यह पता नहीं था कि इस संबंध में किसी ने पुलिस को फोन कर सूचना दे दी है। तभी तो पुलिस उत्तर प्रदेश से ट्रक को ट्रेस कर रही थी। जब ट्रक रेलवे क्रॉसिंग के पास रुकी तब पुलिस ने उसे घेर लिया और पुलिस को देखकर ड्राइवर और तस्कर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गये। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।