BIHAR CRIME : भूमि विवाद में दिनदहाड़े गोली मारकर दो युवकों की हत्या, बाइक पर सवार होकर आए 3 आरोपी

BIHAR CRIME : भूमि विवाद में दिनदहाड़े गोली मारकर दो युवकों की हत्या, बाइक पर सवार होकर आए 3 आरोपी

SAMSTIPUR : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ ख़त्म सा होता दिख रहा है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपनी आपराधिक मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला समस्तीपुर से निकल कर सामने आया है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर दो युवक की हत्या कर दी है। 


जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना इलाके के मुक्तापुर गांव में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर दो युवकों की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। लोग समझ ही नहीं पाए की अचानक इस घटना के पीछे की वजह क्या रही और कैसे युवक को गोली मर दी गई। हालांकि, घटना के तुरंत बाद मामले की जानकारी नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई है। 


बताया जा रहा है कि, इस घटना को अंजाम देने के अपराधी एक बाइक पर सवार होकर 3 लोग के साथ आए थे। यह लोग अचानक से गांव में आए और गोलीबारी कर हत्या की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। उनके पास बंदूक होने की वजह से किसी ने इनका पीछा करना भी उचित नहीं समझा और यह लोग अपना भी छुपाकर घटना को अंजाम देने आए थे। 


इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस के साथ- साथ समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक और एफएसएल की टीम भी पहुंची  है। इस घटना में मृतक की पहचान नगर थाना छेत्र के गुदरी के विजय कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल यह मामला भूमि विवाद का बताया जा रहा है।