BIHAR NEWS : तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Dec 2024 03:40:15 PM IST

BIHAR NEWS : तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला बांका से निकलकर सामने आया है। जहां सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। यह घटना उस समय हुआ जब सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग पर मुंगेर जिला के सीमा से सटे बेलहर थाना क्षेत्र के पसिया मोड के समीप संग्रामपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।


जानकारी के अनुसार बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित पसिया मोड़ के समीप, एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।


इस घटना में मृतक की पहचान राजू कुमार (20 वर्ष, पिता का नाम सोनाराम) के रूप में हुई है। घायल युवक की पहचान मिथुन कुमार (25 वर्ष, पिता का नाम छोटे राम) के रूप में हुई है। दोनों युवक पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के बहपुरा गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही बेलहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है।


इधर, इस घटना को लेकर बेलहर डीएसपी राज किशोर कुमार ने बताया कि हादसे के समय ट्रैक्टर खाली था और तेज गति से संग्रामपुर से बेलहर की ओर आ रहा था। ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।