ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बेवजह तानों ने बर्बाद कर दी कई जिंदगियां Rapid Metro Time Table: बिहार की पहली रैपिड मैट्रो का आ गया टाइम टेबल, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, फेफड़ों और किडनी में था गंभीर संक्रमण Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं महिला IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता Bihar minor girl trafficking: बिहार की गरीब लड़कियाँ बन रही हैं मानव तस्करी का शिकार... हरियाणा और राजस्थान में बेच रहे हैं दलाल! Bihar Transfer-Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar News: जमीन कब्जे को लेकर हथियारों से लैस दबंगों का उत्पात, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल Bihar Transfer-Posting : बिहार के एक SDO ने नौकरी क्यों छोड़ दी..? नीतीश सरकार ने दी स्वैच्छिक सेवानिवृति Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने दो आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, पश्चिम बंगाल कैडर की इस महिला IAS को दी यह जिम्मेदारी...

BIHAR TEACHER NEWS : ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर फर्जी हाजिरी बनाने के मामले में बड़ा खुलासा, शिक्षा विभाग समेत इनके ऊपर लिया बड़ा एक्शन

BIHAR TEACHER NEWS : ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर फर्जी हाजिरी बनाने के मामले में बड़ा खुलासा, शिक्षा विभाग समेत इनके ऊपर लिया बड़ा एक्शन

SHIVHAR : बिहार के अंदर शिक्षकों द्वारा फर्जी हाजिरी बनाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे के अंदर शिक्षक मोबाइल फ्लाइट मोड में डालकर हाजिरी बना रहे है। इतना ही नहीं कुछ शिक्षक बिहार में नौकरी करते हुए यूपी से हाजिरी बना रहे हैं। अब इन्हीं मामलों को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। विभाग ने शिक्षक की नौकरी वापस ले ली है इसके साथ ही इस काम ने संलिप्त मानते हुए अधिकारी पर भी एक्शन लिया है। 


दरअसल, शिवहर के एक नवसृजित प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है। यहां के एक शिक्षक द्वारा ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी में धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इसके बाद अब इस मामले में विभाग के तरफ से एक्शन लिया गया है। इस शिक्षक की पहचान अवधेश कुमार के रूप में हुई है। यह राजकीय प्राथमिक विद्यालय पकड़ी, पुरनहिया में पंचायत शिक्षक के पद पर तैनात थे। अब इन्हें इस मामले में नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है। इनके ऊपर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर छेड़ छाड़ कर हाजरी बनाने का आरोप लगा है। 


इसके अलावा संविदा पर बहाल  प्रखण्ड साधन सेवी पर भी एक्शन लिया गया है। इसको लेकर जो पत्र जारी किए हुए हैं। उसमें कहा गया है कि मो० हबीबुल्लाह जो प्रखण्ड साधन सेवी के पद पर और इनकी कंपनी DESTINI IT SERVICES PVT.LTD को नियोजन किया गया था। लेकिन इनके द्वारा विद्यालय का निरीक्षण गणवतापुर्ण नही किया गया हैं। इनको इसी महीने सभी स्कूलों के अंदर निरीक्षण करने को कहा गया था। 


इसके बाद इनके द्वारा प्रा० वि० पकडी का भी निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण प्रतिवेदन ई-शिक्षा कोष पर अपलोड किया गया है।जबकि संबंधित विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से गायब रहते थे। इसकी जाँच अनुमण्डल पदाधिकारी शिवहर द्वारा किया गया एवं आरोप सत्य पाया गया। इसको लेकर पूर्व में मो० हबीबुल्लाह द्वारा इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को कोई सूचना नही दी गयी साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन जो ई-शिक्षा कोष पर अपलोड किया गया है। उक्त प्रतिवेदन में कोई प्रतिकुल टिप्पनी नही की गयी। 


इससे स्पष्ट होता हैं कि इनके द्वारा विभागीय निदेश का अनुपालन नही किया गया जिस कारण विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता प्रभावित हुई। सरकारी कार्य में लापरवाही / कर्तव्यहिन्ता / उच्चाधिकारी का आदेश का अवहेलना एवं अधोहस्ताक्षरी का बार-बार आदेश को अनदेखी कर देना, विभागीय कार्य में रूचि नही लेना / कार्य में अक्षम रहने के कारण मो० हबीबुल्लाह प्रखण्ड साधन सेवी प्रखण्ड पुरनहिया को पत्र निर्गत की तिथि से कार्य मुक्त किया जाता हैं। ऐजेन्सी द्वारा विपत्र प्राप्त हाने पर पत्र निर्गत तिथि तक का मानदेय का भुगतान नियमानुसार किया जायेगा।