Bihar News: विश्व ध्यान दिवस पर ध्यानमग्न हुआ पूरा बिहार...राजधानी में आयोजित हुए कई कार्यक्रम

Bihar News: विश्व ध्यान दिवस पर ध्यानमग्न हुआ पूरा बिहार...राजधानी में आयोजित हुए कई कार्यक्रम

BIHAR NEWS:  21 दिसंबर 2024 को विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा बिहार विधान सभा, विधान परिषद, इको पार्क सहित पूरे बिहार में भव्य योग एवं ध्यान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस महत्वपूर्ण दिवस को मनाने के लिए हजारों लोग विभिन्न स्थानों पर एकत्रित हुए और ध्यान एवं योग के माध्यम से शांति एवं स्वस्थ्य जीवन का संदेश प्रसारित किया।

बिहार विधान सभा परिसर में राज्य आयुष समिति एवं विधान सभा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधायक, पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, पटना की मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, राज्य आयुष समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धनंजय शर्मा , बिहार आयुर्वेदिक कॉलेज के वरीय चिकित्सकगण , पदाधिकारीगण एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मेयर सीता साहू ने ने कहा, "ध्यान और योग हमारे जीवन को संतुलित और स्वस्थ रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हैं। हमें गर्व है कि हम इस महान अवसर को बिहार विधान सभा परिसर में मना रहे हैं।"

बिहार विधान परिषद में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ विधान परिषद के स्पीकर अवधेश नारायण सिंह के साथ अन्य सदस्यगण और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने ध्यान एवं योग का अनुभव किया और इसके लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इको पार्क में भी बड़ी संख्य में लोगों ने भाग लिया और प्राकृतिक वातावरण में योग और ध्यान का आनंद लिया। इको पार्क में कार्यकम का शुभारंभ वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने का प्रयास किया। इस अवसर पर डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग का यह प्रयास काफी सराहनीय है। माननीय मंत्री ने आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों से इको पार्क में लोगों को  नियमित रूप से रोज योग एवं ध्यान कराने का सुझाव दिया ताकि योग एवं ध्यान से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। माननीय मंत्री के पहल पर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा इको पार्क में प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक योग एवं ध्यान कराया जाएगा।

इस अवसर पर पूरे बिहार के सभी जिलों में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा आयोजित ध्यान सत्र में सभी ने भाग लिया और शांति, सद्भाव एवं स्वास्थ्य का संदेश प्रसारित किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक ध्यान सत्र के साथ हुआ, जहाँ सभी ने मिलकर एक सकारात्मक और शांतिपूर्ण समाज की स्थापना का संकल्प लिया। बोधगया में ऐतिहासिक एवं पौराणिक विष्णुपद मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस प्रकार, विश्व ध्यान दिवस 2024 पर बिहार के विभिन्न हिस्सों में आयोजित इन कार्यक्रमों ने योग और ध्यान की महत्ता को उजागर किया और इसे सभी के जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया। 

आज ही भारतीय समयानुसार संध्या 8 बजे संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी द्वारा पहले विश्व ध्यान दिवस का शुभारंभ किया जायेगा। इस अवसर पर श्री श्री रविशंकर जी स्वयं लोगों को ध्यान कराएंगे जिसमें विभिन्न माध्यमों से करोड़ों लोग जुड़कर ध्यान करेंगें। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे विश्व में किया जाएगा।

इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के एपेक्स रमेश कुमार, राज्य शिक्षक समन्वयक बालाजी मोहनीश, रिपुषुदन जी, वरिष्ठ प्रशिक्षक नमिता सिंह, नवनीत नीलेंद्र, रजनी जी,मीडिया प्रभारी ज्योति सिन्हा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।