लातेहार में टला बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी की गार्ड बोगी हुई बेपटरी

लातेहार में टला बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी की गार्ड बोगी हुई बेपटरी

LATEHAR: लातेहार के छिपादोहर रेलवे स्टेशन के पास आज बड़ा हादसा होने से टल गया। जहां कोयला लदी मालगाड़ी की गार्ड बोगी बेपटरी हो गई। बताया जाता है कि मालगाड़ी की गार्ड बोगी करीब 200 मीटर दूर चली गयी तभी गुड्स गार्ड अशोक कुमार ने सूझ-बूझ से काम लेते हुए मालगाड़ी को रोक दिया जिससे बड़ा हादसा टल गया। 


घटना गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही सहायक मंडल रेल प्रबंधक (बरकाकाना) अमित कुमार, रेल अधिकारी संजीव कुमार व मनीष सौरभ समेत कई अधिकारी दुर्घटना राहत ट्रेन से घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने पूरी घटना की जानकारी ली। 


इस दौरान अप लाइन पर परिचालन करीब 3 घंटे तक बाधित रहा। बेपटरी गार्ड बोगी को वापस ट्रैक पर लाने का काम शुरू किया गया और कुछ ही घंटो में इसे पटरी पर लाया गया। जिसके बाद रेल परिचालन सामान्य हो सका। इस घटना के कारण कई जगहों पर ट्रेनों को रोक दिया गया था। डिरेल बोगी को पटरी पर लाने के बाद सभी ट्रेनों को गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान किया गया।