झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी : कुल 90.39 फीसद छात्र-छात्राओं को मिली सफलता, स्टेट टॉपर बनीं चतरा की ज्योत्सना ज्योति

झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी : कुल 90.39 फीसद छात्र-छात्राओं को मिली सफलता, स्टेट टॉपर बनीं चतरा की ज्योत्सना ज्योति

RANCHI : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। 10वीं की परीक्षा में  90.39 फीसद अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। चतरा के गिद्धौर प्रखंड के पांडेबागी गांव की रहने वाली ज्योत्सना ज्योति स्टेट टॉपर बनी हैं। वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का सपना देख रही हैं।  


झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में कुल 4,21, 678 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा था। इनमें 4,18, 623 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 3,78,398 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। JAC 10वीं परीक्षा के नतीजे आज दोपहर में जारी किया गया है। मैट्रिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट जैक के आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर भी देख सकते हैं।


मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिविजन आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 2 लाख, 5 हजार, 110 है। जबकि 1 लाख, 53 हजार, 733 अभ्यर्थियों ने सेकंड डिविजन से परीक्षा उत्तीर्ण की है। वही 19 हजार, 555 अभ्यर्थियों ने थर्ड डिवीजन से यह परीक्षा पास की है। इस परीक्षा में कुल 90.39 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है।