होली के दिन घर में पसरा मातम, 2 बाइक की टक्कर में दो की गई जान, 4 घायल

होली के दिन घर में पसरा मातम, 2 बाइक की टक्कर में दो की गई जान, 4 घायल

DESK: लोग जहां होली के जश्न में डूबे थे तभी एक ऐसी खबर आई की देखते ही देखते होली की खुशियां गम में तब्दिल हो गयी। होली के दिन तेज रफ्तार ने दो की जान ले ली। दो बाइक की सीधी टक्कर में दो बाइक सवार की मौत हो गयी वही चार लोग घायल हो गये।


 सभी घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। घटना पलामू के पंडवा थाना क्षेत्र के कोकरसा मोड़ के पास हुई जहां दो तेज रफ्तार बाइक के बीच टक्कर हो गयी और मौके पर ही दो की मौत हो गयी। सभी बाइक पर सवार होकर होली खेलने के लिए निकले थे।  


मृतक की पहचान नावा बाजार निवासी जीतू और लखन भुईयां के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।