1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Dec 2024 12:55:19 PM IST
- फ़ोटो
DESK : रूस के एक शहर में 6 इमारतों पर ड्रोन से हमले किए गए हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक ड्रोन कई अन्य इमारतों को निशाना बनाने वाले थे लेकिन रूस के एयर डिफेंस सिस्टम में इन्हें नाकाम कर दिया। सामने आई तस्वीरों के मुताबिक इमारतों से ड्रोन टकरा गए और फिर जोरदार धमाके सुनाई दिए। इस हमले को 9/11 जैसा हमला बताया जा रहा है। हालांकि, रूस में हुए हमलों में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
वहीं, इस घटना के बाद कजान हवाई अड्डे को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। उड़ानों के आगमन और प्रस्थान को रोक दिया है, रूस के विमानन निगरानी संस्था रोसावियात्सिया ने शनिवार को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के माध्यम से कहा, शहर पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद ये कदम उठाया गया है।