चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप को किया ध्वस्त, विस्फोटक सहित कई सामान बरामद

चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप को किया ध्वस्त, विस्फोटक सहित कई सामान बरामद

CHAIBASA: चाईबासा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया जहां विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किया गया। बताया जाता है जिस नक्सली कैंप को ध्वस्त किया गया वहां 100 लोगों के रहने की व्यवस्था थी।  


चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि टोंटो थाना क्षेत्र वनग्राम जिम्की इकीर और गुलगुल्छा के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली कैंप बनाया गया था जहां करीब 100 लोगों के रहने का इंतजाम किया गया था जिसे सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। 


बता दें कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 190 BN. 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। ध्वस्त किये गये नक्सली कैंप से विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किया गया है। 

1. विस्फोटक के साथ तैयार आईईडी (2 किलो)-09

2. कॉर्डटेक्स वायर-200 मीटर

3. बिजली के तार-600 मीटर

4. सिरिज (आईईडी तैयार के लिए)-12

5. पिस्तौल की थैली-01

6. बैटरी (1.5 वी)-03

7. टॉर्च बैटरी-08

8. बैनर (सफेद) 01 9. लकड़ी का हथियार -01

10. पिदू बैग बकल-11

11. ब्लैक ट्रैक सूट-03 जोड़ी

12. पॉलिथीन शीट-06

13. हाथ से ड्रिलिंग मशीन -01

14. ड्रिलिंग मशीन रॉड -01

15. लोहे की छड़ (10)-11

16. मोबिल ऑयल -01 लीटर

17 साइड हैंड बैग -02

18. छोटा पिट्ठ बैंग-02

19. सैडल-04 जोडी

20. जूता-04 जोड़ी