बहन के घर होली मनाने जा रहे दमकल कर्मी की हत्या, भागलपुर में तैनात था मोनू

बहन के घर होली मनाने जा रहे दमकल कर्मी की हत्या, भागलपुर में तैनात था मोनू

BOKARO: झारखंड के बोकारो से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। परिवार के साथ होली मनाने घर आए  भागलपुर में तैनात फायर बिग्रेड के ड्राइवर की चाकू से गोदकर अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


पलक झपकते ही होली की खुशियां गम में तब्दिल हो गई। घटना बोकारो के चीरा चास स्थित रामनगर कॉलोनी की है जहां मुस्कान हॉस्पिटल के पास दमकल कर्मी मोनू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि चीरा चास बसेरा निवासी मोनू की बहन रामनगर कॉलोनी में रहती है। 


दमकल कर्मी मोनू बहन के घर होली मनाने के लिए जा रहा था तभी बीच रास्ते में उसकी अपराधियों ने हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।