Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता
01-Aug-2024 12:45 PM
By First Bihar
SAPAUL : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सुपौल से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क दुर्घटना में मां-बेटी और बेटा जख्मी हो गया। उसके बाद इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों का मातम का माहौल कायम हो गया है।
दरअसल, सुपौल के त्रिवेणीगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला बेलही सड़क मार्ग के मालहनमा चौक के समीप दो बाइक सवार के आमने सामने की टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त होकर एक बाइक पर सवार मां,बेटी और बेटा जख्मी हो गए। जिसके बाद आस-पास के लोगों द्वारा घायलावस्था में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से जख्मी एक महिला को बेहतर इलाज के बाहर रेफर कर दिया। लेकिन बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही गंभीर रूप से जख्मी महिला की मौत हो गई।
वहीं घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि थाना क्षेत्र के कड़हरवा वॉर्ड नंबर 7 निवासी सीताराम मंडल की 49 वर्षीय पत्नी विमला देवी अपनी बेटी रानी कुमारी को कंप्यूटर क्लास के लिए सुपौल ले जा रही थी। जिस बस पकड़ाने के लिए सीताराम मंडल का बेटा कृष्णा कुमार मंडल अपनी मोटरसाइकिल अपनी मां 49 वर्षीय विमला देवी और अपनी बहन रानी कुमारी को लेकर कड़हरवा से त्रिवेणीगंज बस पकड़ाने के लिए आ रही थी कृष्ण कुमार मंडल की मां 49 वर्षीय विमला देवी अपनी बेटी रानी कुमारी को त्रिवेणीगंज से बस से सुपौल कंप्यूटर क्लास के लिए ले जाते कि इसी दरम्यान मोटरसाइकिल से त्रिवेणीगंज आने के क्रम में बघला बेलही सड़क मार्ग में मलहनमा चौक के समीप एक विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात बाइक से आमने सामने की जोड़दार टक्कर हो गई।
जिसमें एक बाइक पर सवार बाइक चालक कृष्णा कुमार मंडल इसकी मां 49 वर्षीय विमला देवी और बहन रानी कुमारी तीनों जख्मी हो गए। इस घटना में मां बेटी और बेटा तीनों जख्मी हो गए लेकिन बेटी और बेटा दोनों मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। तो वहीं मां 49 वर्षीय विमला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। तीनों जख्मियों को लोगों द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए 49 वर्षीय विमला देवी को बाहर रेफर कर दिया गया।
उधर, अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर उमेश कुमार ने बताया कि 49 वर्षीय विमला देवी को यहां से हायर सेंटर रेफर करने के बाद परिजन उसे बेहतर ईलाज के लिए बाहर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई जिसके बाद फिर परिजन मृतका 49 वर्षीय विमला देवी को लेकर अस्पताल पहुंच गए जहां मौक़े पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।