गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Fri, 04 Oct 2024 07:09:05 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: शिक्षा के मंदिर में बार-बालाओं के भोजपुरी गानों पर डर्टी डांस किये जाने के मामले में प्रभारी हेडमास्टर पर कार्रवाई की गई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। दरअसल महिषी प्रखंड क्षेत्र के बीरगांव में बीते दिनों रात में हुई डर्टी डांस पार्टी मामले में स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
पंचायत सचिव सह सदस्य सचिव शिक्षक नियोजन इकाई ग्राम पंचायत बीरगांव ने आदेश जारी कर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नया टोला के पंचायत शिक्षक सह प्रभारी हेडमास्टर दीपक कुमार को निलंबित कर निलंबन अवधि में मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र महिषी निर्धारित किया है। जारी आदेश में उन्होंने कहा कि विद्यालय में डांस पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ ने बीईओ और बीडीओ महिषी को जांच का आदेश दिया था। जांच में दीपक कुमार दोषी पाए गए।
वही विभागीय कारवाई के लिए बीपीएम को नियुक्त किया गया है जो तीन माह में जांच प्रतिवेदन देंगे। मालूम हो कि बीते 27 सितंबर को प्रभारी हेडमास्टर ने महिषी थाना में वायरल वीडियो मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दायर किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें स्कूल में होने वाली डांस पार्टी का कोई जानकारी नहीं थी। वीडियो बीते 24 सितंबर की रात की बताई जा रही है। मालूम हो कि जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र के जलई ओपी क्षेत्र के विरगांव पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नया टोला में कुछ लोगों द्वारा ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया और फिर भोजपुरी गानों के साथ बार बालाओं ने जमकर ठुमका लगाया था।
बार बालाओं के साथ वहां मौजूद लोगों ने भी ठुमके लगाए थे। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जानकारी मुताबिक यह वीडियो बीते 24 सितंबर के रात की बताई जा रही है। वीडियो में स्कूल के बरामदा पर तीन से चार बार बालाएं डांस कर रही है। वहीं वहां मौजूद लोग भी ठुमके लगा रहे थे। दर्ज कराए गए प्रथिमिकी में हेडमास्टर ने कहा था कि 24 सितंबर को विद्यालय अवधि खत्म करने के बाद अपने घर चले गए थे। 25 सितंबर को विद्यालय में अवकाश था। वीडियो की जानकारी 26 सितंबर को मिली। चाहरदीवरी झुके रहने के कारण विद्यालय का बाहरी गेट हमेशा खुला रहता है।