Bihar Politics: लालू प्रसाद की जमीनों की जांच कराएगी बिहार सरकार! JDU की मांग पर क्या बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा?

Bihar Politics: बिहार में जमीन माफिया पर कार्रवाई के बीच जेडीयू ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की जमीनों की जांच की मांग की है। इस पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 01 Jan 2026 01:44:41 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Reporter

Bihar Politics: बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू ने सरकार से मांग की है कि जिस तरह से सरकार ने भू-माफिया पर शिकंजा कसा है क्या आरजेडी चीफ लालू प्रसाद की जमीनों की भी जांच कराएगी? जेडीयू प्रवक्ता नीरज कमार ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा से यह मांग की है। जेडीयू की मांग पर विजय सिन्हा की रिएक्शन आया है।


दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में भू-माफिया और जमीन के दलालों के साथ साथ माफिया से दोस्ती रखने वाले विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विभाग की बागडोर संभालने के बाद विजय कुमार सिन्हा लगारा सख्त एक्शन ले रहे हैं। जिससे भू-माफिया के साथ साथ विभाग के अधिकारियों में खौफ का माहौल है।


डिप्टी सीएम विजय सिन्हा हर सप्ताह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर जमीन से जुड़ी लोगों की समस्या को सुन रहे हैं और ऑन द स्पॉट लोगों की समस्या का समाधान कर रहे हैं। इस दौरान लापरवाह अधिकारियों पर भी सरकार की गाज गिर रही है।


विजय सिन्हा के एक्शन से विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप है और उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्यपाल तक को चिट्ठी लिखकर हस्तक्षेप की मांग कर दी है हालांकि विजय सिन्हा का कहना है कि वह किसी के दबाव में आने वाले नहीं है।


इसी बीच जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने विजय सिन्हा से आरजेडी चीफ लालू प्रसाद की जमीनों की जांच कराने की मांग कर दी है। जेडीयू की मांग को अपना समर्थन देते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में जमीन माफिया के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा। अगर जेडीयू नेता उनके जनसंवाद में आवेदन देते हैं तो विभाग और सरकार इसपर जरूर विचार करेगी।

रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना