सुपौल में लूटकांड का खुलासा, कैश के साथ अपराधी गिरफ्तार

SDPO सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक व्यवसायी को निशाना बनाते हुए लूटपाट की थी। जिसके बाद थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। जिसमें यह सफलता हाथ लगी है।

1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Thu, 01 Jan 2026 10:42:47 PM IST

bihar

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो social media

SUPAUL:  सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में 30 दिसंबर को घटित लूटकांड में पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से 63 हजार रुपये नगद सहित एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है.


 थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ वीरपुर सुरेंद्र कुमार ने इस सफलता और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को दिन के लगभग ढाई बजे सुरजापुर पंचायत के वार्ड संख्या 15, परसाबिरबल निवासी अनिल कुमार रजक राघोपुर से मवेशी बेचकर अपने टेम्पू से घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तेकुना पंचायत के छींटहा चौक पर बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उनका टेम्पू जबरन रोक लिया और उनसे एक लाख 30 हजार रुपये नगद लूटकर फरार हो गए। 


घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी, घटना के उद्भेदन तथा लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया,एसडीपीओ ने बताया कि गठित टीम ने मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधी अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा गांव निवासी मोहम्मद मुन्ना उर्फ मुस्तकीम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।


 गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई राशि में से 63 हजार रुपये नगद एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया है। साथ ही घटना में शामिल अन्य दो अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है। एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में प्रतापगंज थाना कांड संख्या 267/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है..


गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास भी रहा है एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम, तकनीकी टीम एवं अन्य पुलिस कर्मियों की सक्रियता और तत्परता की सराहना करते हुए इसे सराहनीय कार्य बताया। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी, लूटी गई शेष राशि, घटना में प्रयुक्त बाइक एवं हथियार की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।