मुजफ्फरपुर: नए साल के जश्न के बीच सिटी पार्क के पास मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच सड़क पर लात-घूंसे और बेल्ट चले, जिससे कुछ देर तक इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहगीर डर के मारे इधर-उधर भागते नजर आए।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 01 Jan 2026 09:40:29 PM IST

bihar

मारपीट का वीडियो वायरल - फ़ोटो REPORTER

MUZAFFARPUR: नए साल 2026 के स्वागत को लेकर जहाँ एक ओर पूरा शहर उत्सव के माहौल में डूबा था, वहीं मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित सिटी पार्क के समीप युवकों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक मारपीट ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की भारी मुस्तैदी और सख्ती के दावों के बीच बीच सड़क पर हुई इस गुटीय भिड़ंत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार (1 जनवरी 2026) की दोपहर की है। नए साल के मौके पर नगर थाना क्षेत्र के सिटी पार्क में भारी संख्या में युवा और परिवार पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इसी दौरान पार्क के मुख्य द्वार के समीप किसी बात को लेकर युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे और बेल्ट चलने लगे। चश्मदीदों के मुताबिक, सड़क पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और राहगीर अपनी जान बचाकर यहाँ-वहाँ भागते दिखे।


सोशल मीडिया पर वायरल वायरल

इस मारपीट का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आधा दर्जन से अधिक युवक एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि नए साल को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती का दावा किया गया था, फिर भी इस घटना ने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी।


पुलिस की कार्रवाई

मारपीट की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अधिकांश आरोपी युवक वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान शुरू कर दी है। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।


मामले की जांच जारी

घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चला है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, जिसमें मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा शामिल है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नए साल के अवसर पर इस तरह की घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है..