1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 01 Jan 2026 06:38:34 PM IST
दर्दनाक सड़क हादसा - फ़ोटो social media
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। नये साल की खुशियां और पुराने साल के विदाई के बीच अचानक दो घरों में मातम का माहौल है। दरअसल मुजफ्फरपुर के दो परिवारों के लिए कभी न भूलने वाली घटना हुई है। सदर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गयी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। वही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक सड़क हादसा सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक के पास देर रात घटित हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवक काफी तेज गति से जा रहे थे, तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर निवासी ऋषभ कुमार और साहेबगंज थाना क्षेत्र के शशि रंजन कुमार के रूप में हुई है। जैसे ही मौत की खबर परिजनों तक पहुँची, घर में कोहराम मच गया। नए साल की बधाई देने का इंतजार कर रहे माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस की कार्रवाई
सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात गोबरसही चौक के पास बाइक के डिवाइडर से टकराने की सूचना मिली थी। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज (SKMCH) भेज दिया है। शुरुआती जांच में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और संतुलन बिगड़ना लग रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।