1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 01 Jan 2026 03:41:16 PM IST
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन - फ़ोटो Google
Vande Bharat Sleeper Train: नरेंद्र मोदी सरकार ने नए साल के पहले ही दिन देश को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात दी है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट, किराए और सुविधाओं की जानकारी दी। ट्रेन जनवरी 2026 में ही शुरू हो जाएगी, और इसका उद्घाटन 15 से 20 जनवरी के बीच होने की संभावना है, संभावित तारीख 17 या 18 जनवरी है।
इस ट्रेन के संचालन से पूर्वोत्तर के लोगों को कोलकाता आने-जाने में काफी आसानी होगी। रेल मंत्री ने बताया कि अगले छह महीनों में 8 और वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू होंगी, जबकि पूरे साल कुल 12 ट्रेनें पटरी पर उतरेंगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है, जिसमें कुल 16 कोच होंगे। इसमें 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच शामिल हैं। थर्ड एसी में 611, सेकंड एसी में 188 और फर्स्ट एसी में 24 बर्थ हैं, यानी कुल 823 यात्री सफर कर सकेंगे।
ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। किराया की बात करें तो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में थर्ड एसी का किराय 2300 रुपये, सेकंड एसी का 3000 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 3600 रुपये तय किया गया है।
वंदे भारत स्लीपर की खासियत की बात करें तो विशेष डिजाइन वाली बर्थें, बेहतर कुशन और मुलायम गद्दों के साथ लंबा सफर भी आरामदायक होगा। कोचों के बीच ऑटोमैटिक दरवाजे और जुड़ा हुआ गलियारा मिलेगा। उन्नत सस्पेंशन सिस्टम के कारण शांत और आरामदायक सफर की अनुभूति होगी।
वहीं सुरक्षा के लिए कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम और इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम से ट्रेन लैस होगी। डिसइन्फेक्टेंट तकनीक से कोच हमेशा साफ और कीटाणुमुक्त रहेगा। ड्राइवर केबिन में आधुनिक कंट्रोल पैनल और सुरक्षा सिस्टम मौजद होगा। एरोडायनामिक लुक और ऑटोमैटिक बाहरी यात्री दरवाजे होंगे। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से लंबी दूरी के यात्रियों को सुविधाजनक, तेज और सुरक्षित सफर मिलेगा।