1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 01 Jan 2026 08:59:06 PM IST
निगरानी की कार्रवाई - फ़ोटो social media
DESK: पटना के भू-अर्जन अधिकारी, बिहटा के अंचलाधकारी सहित 10 अधिकारियों पर करप्शन का केस दर्ज किया गया है। साल के पहले दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार से 11 परिवादियों के शिकायत के संबंध में प्राप्त पत्र के आधार पर पटना जिला के बिहटा अंचल, मौजा सिकनदरपुर में भूमि अधिग्रहण वाद सं0-01/2011-12 मेगा औद्योगिक पार्क निर्माण (भूमि बैंक) हेतु सरकार द्वारा अधिग्रहित जमीन में दर्जनो किसानों के मुआवजा भुगतान में हुए फर्जीवाड़ा की जाँच की गई।
जॉच के क्रम में एक परिवादी की शिकायत की विस्तृत जॉच में पाया गया कि किसानों के मुआवजा भुगतान में करीब 55 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा पाया गया। इस फर्जीवाड़ा में 10 पदाधिकारियों/ कर्मियों जिसमें पटना जिला के तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, तत्कालीन अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भू-अर्जन कार्यालय के तत्कालीन कानूनगो, सहायक, प्रधान सहायक, अमीन एवं बिहटा अंचल के तत्कालीन अंचाधिकारी, राजस्व कर्मचारी एवं 01 गैर लोक सेवक को संलिप्त पाते हुए निगरानी थाना काण्ड सं0-01/2026, दिनांक 01.01.2026 धारा-13 (2) सह पठित धारा 13(1)(51) / 12 भ्र०नि०अधि० 1988 एवं धारा 420/409/467/468/471/419/120 बी/34 भा०८० वि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अनुसंधान के क्रम में अन्य परिवादियों के मामलों को भी देखा जाएगा।