1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Mar 2021 12:58:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना के लोगों के लिए अच्छी खबर है.बिहटा के अमहरा में स्थित NSMCH के मेडिकल कॉलेज का आज उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बिहटा NSMCH मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया.
इस मौके पर बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय, श्रम-संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, चेयरमैन एम एम सिंह सहित कई लोग शामिल हुए.
गौरतलब है कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल पटना का निजी क्षेत्र का एक मात्र मेडिकल कॉलेज है. इसी साल से यहां एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हुई है. यहां एक मेडिकल कॉलेज में होनेवाले सारे विभाग मौजूद हैं. यहां मौजूद व कार्यरत फैकल्टी और चिकित्सक अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित हैं. नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल सुपर स्पेशियलिटी सुविधा से युक्त है.