RANCHI: बड़कागांव के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि सह भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा बस्ती निवासी 38 वर्षीय राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका की शनिवार की शाम हत्या कर दी गयी थी। बाइक सवार तीन अपराधियों ने सौंदा बस्ती स्थित जैन पेट्रोल पंप के पास घटना को अंजाम दिया था। बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि की हत्या मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि घटना के सभी बिन्दुओं पर अनुसंधान जारी है। पार्टी हर बात को गंभीरता से लेती है यदि कार्यकर्ता की हत्या हुई है और उसमें कही भी कोई शामिल है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारी हो या नेता यदि अपराधियों को संरक्षण देते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि बितका को करीब से कुल नौ गोलियां मारी गयी थी। इनमें से तीन गोली सिर में लगी जबकि एक जबड़े में और पांच गोलियां शरीर के अन्य हिस्से में मारी गयी थी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी। विधानसभा सत्र से पहले आज रांची में सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी। सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि की हत्या मामले की जांच की जा रही है। घटना के सभी बिन्दुओं पर अनुसंधान जारी है। कौन कितना सही कह रहा है और कितना गलत वो सभी बातें वीडियो के माध्यम से मीडिया के समक्ष भी है। उन सारी चीजों को फिलहाल देख रहा हूं।
उन्होंने कहा कि अपनी तरफ से भी उन सभी बातों की जांच करवा रहे हैं। सभी स्तर के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। जो भी आरोपी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। राजेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व मंत्री से भी बातचीत हुई उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता था आक्रोश में मेरे मुंह से ऐसी बाते निकल गयी है। मेरे कार्यकर्ताओं को गोली मारी गयी थी इसलिए खेद प्रकट करता हूं। पार्टी हर बात को गंभीरता से लेती है यदि कार्यकर्ता की हत्या हुई है और उसमें कही भी कोई शामिल है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारी हो या नेता यदि अपराधियों को संरक्षण देते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।