Bihar News: बेतिया में पैक्स चुनाव में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ा

Bihar News: बेतिया में पैक्स चुनाव में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ा

BETTIAH: बेतिया के नरकटियागंज प्रखंड में मंगलवार को पैक्स चुनाव के दौरान एक कंप्यूटर ऑपरेटर को आधार कार्ड पर पता बदलकर वोट डालने के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि यह ऑपरेटर एक पैक्स प्रत्याशी के इशारे पर यह काम कर रहा था।


पैक्स चुनाव के दौरान मतदान कराने के लिए आधार कार्ड पर एड्रेस बदलते कंप्यूटर ऑपरेटर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने कम्प्यूटर ऑपरेटर को बीच रास्ते से ही उसे छोड़ दिया। ग्रामीणों ने कम्प्यूटर ऑपरेटर पर पैक्स चुनाव के दौरान पता बदलकर वोट गिराने का आरोप लगाया है। कम्प्यूटर ऑपरेटर को छोड़े जाने से गुस्साएं लोगों ने जमकर बवाल काटा। पुलिस की गाड़ी को आधे घंटे तक रोके रखा और हंगामा मचाया।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर को उसके कंप्यूटर के साथ हिरासत में ले लिया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने उसे छोड़ दिया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस की गाड़ी को रोककर लगभग आधे घंटे तक हंगामा किया। 


ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और एक पैक्स प्रत्याशी मिलकर चुनाव में धांधली कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ सतीश कुमार और थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर के कंप्यूटर को जब्त कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है।


बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट