KAIMUR: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में 5 दिन से लापता मनु कुमार का शव उसके घर के पास एक पोखर से बरामद हुआ है। मृतक के परिजनों की माने तो मनु शुक्रवार से लापता था। ग्रामीणों ने जब उसकी खोज की तो उसका शव पोखरे में पड़ा मिला। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। हालांकि, मृतक की आंख फूटी हुई मिली है और शरीर मुलायम है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। कुदरा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हत्यारे को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।
मृत युवक की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के डिहरा गांव निवासी अर्जुन राम के 35 वर्षीय पुत्र मनु कुमार के रूप में हुई है। जो पांच दिन से गायब था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका तब इस बात की सूचना कुदरा थाने की पुलिस को दी गयी। परिजन लगातार मनु की तलाश कर ही रहे थे कि अचानक मंगलवार की सुबह में घर के पास एक पोखर से उसकी लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।
इस बात की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ पोखर के पास इकट्ठा हो गयी। शव की पहचान लापता मनु के रूप में परिजनों ने की जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं और पुलिस से मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। वही परिजनों की इस मांग के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।