SAHARSA : बिहार के अंदर तेज रफ़्तार का कहर जारी है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं सड़क हादसे की वजह से मौत की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इस बढ़ते आकड़ों ने हर किसी के नाक में दम कर रखा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सहरसा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, सहरसा जिले के सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित जलई थाना क्षेत्र के प्राणपुर के समीप मंगलवार की सुबह अत्यधिक कुहासा के कारण अज्ञात ट्रक चालक ने एक बाईक पर सवार दो व्यक्ति को कुचलकर मौके से फरार हो गया। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही जलई थानाध्यक्ष ममता कुमारी जांच में जुट गई है। यह घटना जलई थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के समीप NH 17 की है।
तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक चालक ने एक बाईक पर सवार दो व्यक्ति को कुचल कर घटनास्थल से फरार हो गया। अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से एक बाईक पर सवार दो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के बारे में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया। जिसके बाद जलई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज मृतक युवक की पहचान करने में जुट गई है।
मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार अत्यधिक कुहासा होने के कारण अज्ञात ट्रक चालक बाईक चालक को नहीं देख सका और बाईक चालक को कुचलकर फरार हो गया। जिससे बाईक पर सवार दो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं, इस बाबत पूछे जाने पर जलई थानाध्यक्ष ममता कुमारी ने बताया कि ट्रक की ठोकर से मौत की बात सामने आ रही है। मृतक की पहचान की जा रही है। जानकारी मिली है कि दोनों नंदलाली का है। पहचान का प्रयास किया जा रहा है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बाईक को जब्त कर लिया गया है, अग्रतर कारवाई की जा रही है।