SAHARSA: सहरसा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 198 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस मामले में छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर झारखंड से शराब की खेप सहरसा ला रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो कार को रोका और उनमें से शराब बरामद की। गिरफ्तार तस्कर झारखंड के दुमका जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से दो कार, पांच मोबाइल भी बरामद किया हैं। सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
सहरसा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम और शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 25 नवंबर की रात्रि में कासनगर थानाध्यक्ष को जिला आसूचना इकाई के माध्यम से सूचना मिली कि माली चौक सोनबरसा थाने के तरफ से दो कार सवार कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेप लेकर काशनगर की ओर से सहरसा आने वाला है। मिली सूचना के आधार पर कासनगर थाना एवं जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भस्ती चौक के पास वाहन चेकिंग शुरू की गयी।
वाहन जांच के दौरान दो चार पहिया वाहन सवार पुलिस टीम को देख वाहन घुमाकर भगाने लगे। जिसे संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उक्त पकड़े गए दोनों कार की तलाशी लेने पर स्कॉर्पियो से कुल 18 कार्टून जिसमें 432 बोतल बरामद हुआ। प्रत्येक बोतल 375 एम एल के है जिसकी कुल मात्रा 162 लीटर है। वहीं टाटा सफारी से चार कार्टन बरामद किया गया है जिसमें कुल 96 बोतल थे। प्रत्येक बोतल 375 एमएल के थे। जिसकी कुल मात्रा 36 लीटर थी। इस तरह कुल 198 लीटर विदेशी शराब बरामद किए गए।
साथ ही दोनों चार पहिया वाहन में सवार 06 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में काशनगर थाना में कांड दर्जकर अग्रतार कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में सोनू कुमार, पिता महेंद्र प्रसाद दास, अंशु लकड़ा, पिता जेशीदार लकड़ा, सुशील कुमार मंडल, पिता रघुनाथ मंडल, कुमार देव, पिता स्वर्गीय प्रदीप यादव, मोहम्मद शाहिद, पिता मोहम्मद शकील अहमद, दिव्यांशु कुमार, पिता अजीत सिंह शामिल हैं। सभी तस्कर झारखंड दुमका के रहने वाले हैं। इस अभियान में 198 लीटर विदेशी शराब, दो चार चक्का वाहन और पांच मोबाईल बरामद किया गया। बरामद शराब एवं कार को जब्त कर पुलिस गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।