BPSC टॉपर बने सीतामढ़ी के उज्जल कुमार उपकार, वैशाली में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर हैं तैनात, बोले..IPS शिवदीप लांडे को देखकर चढ़ा था वर्दी पहनने का शौक

BPSC टॉपर बने सीतामढ़ी के उज्जल कुमार उपकार, वैशाली में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर हैं तैनात, बोले..IPS शिवदीप लांडे को देखकर चढ़ा था वर्दी पहनने का शौक

VAISHALI: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मंगलवार की देर शाम जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होते ही सफल अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस परीक्षा में कुल 470 कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है। सफल कैंडिडेट्स में सीतामढ़ी जिले के उज्ज्वल कुमार उपकार ने टॉप रैंक हासिल कर अपने गांव, शहर ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन किया है। 


उज्ज्वल फिलहाल वैशाली जिले में गोरौल प्रखंड में कल्याण पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं। बिहार लोक सेवा आयोग के 69 वीं संयुक्त परीक्षा में वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड में पदस्थापित उज्ज्वल कुमार उपकार ने प्रथम रैंक हासिल किया है। उज्ज्वल ने बताया कि बीपीएससी परीक्षा में प्रथम रैंक आने का पहले तो विश्वास ही नहीं हो रहा था। 


उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर वे काफी परिश्रम कर रहे थे। बताया कि  इंजीनियरिंग के नौकरी छोड़ने के बाद घर के सदस्यों एवं आसपास के अन्य लोगों एवं रिश्तेदार ने उज्जवल के माता-पिता को ताना दिया करते थे। कि यह लड़का इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर कुछ नहीं कर पाएगा उज्ज्वल ने बताया कि बीएससी के 10 साल के इतिहास में पहली बार कोई हिंदी मीडियम से पढ़कर टॉपर बना है. 


पुलिस डिपार्मेंट के चुने के बारे में उज्जवल ने बताया की बिहार के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे जिस समय पटना के सिटी एसपी हुआ करते थे। उस समय उज्जवल पटना में रहकर पढ़ाई करने के दौरान उनके वर्दी को देखकर उसे भी वर्दी पहनने का शौक चढ़ा था। तभी से वह अपनी लक्ष्य को पाने के लिए जीतोड़ मेहनत करना शुरू कर दिया था. 


तीसरी बार में उज्जवल ने यह उपलब्धि हासिल की है. उज्ज्वल के पिता एक प्राइवेट शिक्षक है। वही मां आंगनवाड़ी सेविका है। दो भाई एवं एक बहन में सबसे बड़े उज्जवल के सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल कायम हो गया है। बताया गया कि बहन बीपीएससी शिक्षिका है।

वैशाली से विक्रमजीत की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट..