Khagaria News: 9 महीने बाद दोबारा मिली जिप अध्यक्ष की कुर्सी, रंगदारी मामले में SC से राहत मिलने के बाद EC ने पद पर किया बहाल

 Khagaria News: 9 महीने बाद दोबारा मिली जिप अध्यक्ष की कुर्सी, रंगदारी मामले में SC से राहत मिलने के बाद EC ने पद पर किया बहाल

KHAGARIA: खगड़िया सदर के पूर्व  विधायक रणवीर यादव की दूसरी धर्मपत्नी कृष्णा देवी यादव 9 महीने बाद दोबारा खगड़िया जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर आसीन हो गईं हैं। जिला परिषद कार्यालय में कृष्णा देवी यादव आज अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण की।


पटना हाइकोर्ट के पारित आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने कृष्णा देवी यादव को जिला पार्षद के रूप में दोबारा बहाल किया।जिसके बाद जिला प्रशासन ने जिला पार्षद और अध्यक्ष पद के रूप पदस्थापित होने का आदेश जारी किया।


बता दें कि रंगदारी के एक मामले में निचली अदालत ने कृष्णा देवी यादव को दोषी करार देते सजा सुनाई थी।जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने कृष्णा को जिला पार्षद के पद से पदच्युत कर दिया था। जिसके साथ ही अध्यक्ष की कुर्सी भी कृष्णा के हाथ से चली गई।


मामला पटना हाई कोर्ट गया। जहां उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखा। जिसके बाद कृष्णा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाई। जहां कृष्णा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली और शीर्ष अदालत ने हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे लगा दिया। इधर कृष्णा ने कहा कि विकास का जो अधूरा काम बचा है उसे जल्द पूरा करेंगे।

खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट