1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 31 Jan 2026 09:43:49 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER
BEGUSARAI: बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली जलावन लेने के विवाद में चचेरे भाई ने अपने ही भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक युवक की पहचान पत्ररहा गांव निवासी मोहम्मद ईशु के पुत्र मोहम्मद जुबैद के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मोहम्मद जुबैद घर के लिए थोड़ी-सी जलावन लेकर आया था, इसी बात को लेकर उसके चचेरे भाई मोहम्मद फंटूश कुमार से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी गुस्से में आग-बबूला हो गया और लोहे की रॉड से मोहम्मद जुबैद पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
घटना को लेकर मृतक की पत्नी ने बताया कि जलावन लेने की बात पर चचेरा देवर फंटूश गाली-गलौज करने लगा। जब उनके पति ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में मोहम्मद जुबैद को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही आरोपी मोहम्मद फंटूश कुमार मौके से फरार हो गया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।