1st Bihar Published by: RANJAN Updated Sat, 31 Jan 2026 10:48:24 PM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
SASARAM: खबर सासाराम अनुमंडल क्षेत्र से है। जहां आज शनिवार को कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने सासाराम के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बता दें कि इसी महीने के 25 जनवरी को सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हत्या के वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। बताया जाता है की जमीन के झगड़े में तिलौथू के रहने वाले रूपेश सिंह तथा विनय प्रजापति की हत्या हो गई थी। हत्या का आरोप पप्पू सिंह पर ही लगा है। लेकिन आज अपराधी पप्पू सिंह ने सीजेएम के कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बता दे कि अपराधी पप्पू सिंह पर पहले से पत्रकार हत्याकांड के अलावा अपनी पत्नी की भी हत्या का आरोप है। कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने आज सासाराम के CJM कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पप्पू सिंह पर इसी महीने 25 जनवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया में हुई दो हत्याओं का आरोप है। जमीन विवाद को लेकर हुई इस वारदात में तिलौथू के रूपेश सिंह और विनय प्रजापति की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।जानकारी के अनुसार, पप्पू सिंह पर पहले से ही पत्रकार हत्याकांड और अपनी पत्नी की हत्या के आरोप भी लगे हैं। अब उसके सरेंडर और न्यायिक हिरासत में जाने से पुलिस की जांच और मामले की आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है।