Bihar News: घूसखोर दो क्लर्क को मदद पहुंचाना 'अधीक्षण अभियंता' को पड़ा महंगा, खेल के खुलासे के बाद S.E. को मिली यह सजा.... दही-चूड़ा भोज में तेजस्वी के नहीं आने पर बोले तेज प्रताप, कहा..जयचंदों ने उन्हें घेर रखा होगा मोतिहारी में अवैध लॉटरी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 कारोबारी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े लूटपाट की कोशिश, विरोध करने पर शख्स को मारी गोली मारी CMFS Bihar: बिहार में मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का चौथा चरण शुरू, डेढ़ लाख प्रतिमाह कमाने का गोल्डन चांस CMFS Bihar: बिहार में मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का चौथा चरण शुरू, डेढ़ लाख प्रतिमाह कमाने का गोल्डन चांस एक विधायक ऐसा भी: कैंसर मरीजों की मदद के लिए सामने आए राजनगर MLA सुजीत पासवान, 26वां रक्तदान कर पेश की अनोखी मिसाल अब जर्मन-कोरियन-अरबी-जापानी भाषाओं में एक्सपर्ट होंगे युवा, बिहार कौशल विकास मिशन के तहत मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण KHAGARIA: अनियंत्रित बाइक के पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बिहार में रेलवे ट्रैक बना डांस फ्लोर: रील बनाना युवक और महिला को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही हुआ बड़ा एक्शन
28-Apr-2025 03:32 PM
By First Bihar
Road Accident: बिहार के नालंदा में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पति के सामने पत्नी की मौत हो गई। दरअसल, यह घटना सोमवार को नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल के निकट फोर लेन पर हुआ। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मृतक महिला की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी 40 वर्षीय संजू कुमारी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, संजू कुमारी और उनके पति अनिल कुमार बाइक से चोरसुआ गांव जा रहे थे। इस दौरान रक्सौल के निकट तेज गति से आ रहे हाइवा की चपेट में आ गए। हादसे में संजू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस दर्दनाक हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार हाइवा का चालक बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से कुचलते हुए चला जाता है। यह दृश्य देखने वाले राहगीरों के लिए काफी भयावह था और घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी रोष देखने को मिला।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ जांच तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उसे पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जा सके। दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि, "हादसे की जांच पूरी तेज़ी से की जा रही है और वाहन चालक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
वहीं हादसे के बाद, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि फोर लेन पर तेज गति से वाहन चलाने के कारण कई दुर्घटनाएं हो रही हैं, इसलिए स्पीड कंट्रोल के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा स्पीड ब्रेकर, स्मार्ट सिग्नल्स और फॉर लेन के संकेत जैसे उपायों को लागू किया जाना चाहिए, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके।