Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट.. Chhaava: “छावा की सफलता का श्रेय विकी को नहीं जाता बल्कि..”, महेश मांजरेकर के बयान से मच गई सोशल मीडिया पर सनसनी Bihar Crime News: युवक की सरेआम हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने बैक टू बैक दागी तीन गोलियां Bihar Crime News: बिहार STF और पुलिस की बड़ी सफलता, 9 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार Bihar News: राजद की चिंता बढ़ाने ओवैसी आ रहे बिहार, 'ढाका' में जनसभा को करेंगे संबोधित Bihar Job Alert: बिहार में बंबर बहाली, सहायक अभियंता के 1024 पदों के लिए BPSC ने जारी किया विज्ञापन; ये है लास्ट डेट Bihar Job Alert: बिहार में बंबर बहाली, सहायक अभियंता के 1024 पदों के लिए BPSC ने जारी किया विज्ञापन; ये है लास्ट डेट Pahalgam Attack: 3 पाकिस्तानी बच्चों को रांची से भेजा गया दिल्ली, गर्मी की छुट्टी मनाने आए हुए थे नानी के घर Road Accident: 10 दिन पहले हुई थी शादी, अब सड़क दुर्घटना में पत्नी और माँ दोनों को खोया
28-Apr-2025 03:32 PM
By First Bihar
Road Accident: बिहार के नालंदा में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पति के सामने पत्नी की मौत हो गई। दरअसल, यह घटना सोमवार को नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल के निकट फोर लेन पर हुआ। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मृतक महिला की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी 40 वर्षीय संजू कुमारी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, संजू कुमारी और उनके पति अनिल कुमार बाइक से चोरसुआ गांव जा रहे थे। इस दौरान रक्सौल के निकट तेज गति से आ रहे हाइवा की चपेट में आ गए। हादसे में संजू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस दर्दनाक हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार हाइवा का चालक बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से कुचलते हुए चला जाता है। यह दृश्य देखने वाले राहगीरों के लिए काफी भयावह था और घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी रोष देखने को मिला।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ जांच तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उसे पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जा सके। दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि, "हादसे की जांच पूरी तेज़ी से की जा रही है और वाहन चालक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
वहीं हादसे के बाद, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि फोर लेन पर तेज गति से वाहन चलाने के कारण कई दुर्घटनाएं हो रही हैं, इसलिए स्पीड कंट्रोल के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा स्पीड ब्रेकर, स्मार्ट सिग्नल्स और फॉर लेन के संकेत जैसे उपायों को लागू किया जाना चाहिए, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके।