1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 Jan 2026 03:02:32 PM IST
रफ्तार ने ले ली जान - फ़ोटो REPORTER
KHAGARIA: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। खगड़िया में रफ्तार ने दो युवकों की जान ले ली। अनियंत्रित बाइक के पलटने से दो युवक बुरी तरह घायल हो गये। एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे की मौत गोगरी रेफरल अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में हो गयी।
घटना खगड़िया जिले के पसराहा थाना इलाके के कोरचक्का की है। जहां मंगलवार की रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। परिजनों की माने तो 19 साल का प्रशांत और 25 साल का सुमित दास बाइक पर सवार होकर भरतखण्ड से अपने गांव गनौल जा रहा था।
इसी दौरान रास्ते में बाइक पलट गई। दोनों मृतक भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना इलाके के दो अलग-अलग गांवों का रहने वाला था। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।