1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 14 Jan 2026 01:56:46 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Traffic Challan: पटना शहर में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और अनुशासित बनाने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) की भूमिका लगातार मजबूत हो रही है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से लगाए गए हाई-रेजोल्यूशन और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरों के जरिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
नए साल की शुरुआत के बाद केवल 12 दिनों के भीतर ICCC कैमरों के माध्यम से 10 हजार से अधिक ट्रैफिक उल्लंघनों की पहचान कर चालान काटे गए हैं। इनमें बिना हेलमेट वाहन चलाना, गलत दिशा में ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना बीमा वाहन चलाना, सीट बेल्ट नहीं लगाना, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना और नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करना प्रमुख हैं। आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक मामले बिना हेलमेट और गलत साइड में वाहन चलाने से जुड़े हैं।
ICCC के कैमरों से रिकॉर्ड किए गए उल्लंघनों का सत्यापन कर चालान स्वतः जनरेट किया जा रहा है। चालान की जानकारी वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जा रही है। पूरी प्रक्रिया डिजिटल, पारदर्शी और मानव हस्तक्षेप से मुक्त है, जिससे नियमों के पालन में सख्ती आई है।
नो-पार्किंग जोन में वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। ANPR कैमरों के माध्यम से वाहन नंबर स्वतः स्कैन कर चालान काटा जा रहा है। जहां ANPR कैमरे उपलब्ध नहीं हैं, वहां ICCC के सर्विलांस कैमरों से ली गई तस्वीरों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। नगर आयुक्त एवं पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर 28 नवंबर से चल रहे इस अभियान में अब तक करीब 1600 वाहनों को चिह्नित किया जा चुका है।
नेहरू पथ, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, राजाबाजार, फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, पटना जंक्शन और गांधी मैदान समेत शहर की प्रमुख और भीड़भाड़ वाली सड़कों पर रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। इसका उद्देश्य अवैध पार्किंग पर नियंत्रण, ट्रैफिक जाम में कमी और यातायात को अधिक सुगम बनाना है। नगर आयुक्त-सह प्रबंध निदेशक यशपाल मीणा ने साफ किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।