दही-चूड़ा भोज में तेजस्वी के नहीं आने पर बोले तेज प्रताप, कहा..जयचंदों ने उन्हें घेर रखा होगा

जनशक्ति जनता दल अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति पर अपने सरकारी आवास में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। तेजस्वी यादव भोज में शामिल नहीं हुए, तो तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें जयचंद लोग घेर रखे होंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 Jan 2026 04:49:33 PM IST

bihar

रात 9 बजे तक हम करेंगे इंतजार - फ़ोटो REPORTER

PATNA: जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को अपने सरकारी आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इस आयोजन में पक्ष से लेकर विपक्ष तक के सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया था। तेज प्रताप यादव ने खुद घूम-घूमकर एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के घर और कार्यालय जाकर दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण दिया था। इस दौरान वे राबड़ी आवास भी पहुंचे थे और अपने माता-पिता के अलावे भाई तेजस्वी यादव को भी भोज में बुलाया था। 


लेकिन पिता लालू प्रसाद यादव तो तेज प्रताप के दही चूड़ा भोज में शामिल हुए लेकिन छोटे भाई तेजस्वी यादव इस भोज में नहीं पहुंचे। जिसके बाद इस आयोजन में आए लोगों के बीच यह चर्चा होने लगी की तेजस्वी यादव नहीं आए। जब यही सवाल मीडिया ने तेजप्रताप से किया वो कहने लगे कि तेजस्वी को जयचंद लोग घेरे होगा इसलिए वह भोज में नहीं आ सका। खैर हम रात के 9 बजे तक अपने छोटे भाई तेजस्वी का इंतजार करेंगे। देखते हैं कि वह मेरे भोज में आता है या नहीं। फिर तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी नहीं आया तो क्या हुआ पिता जी तो आए है। इससे बड़ी बात और क्या हो सकता है। हमारे ऊपर माता-पिता का आशीर्वाद है। 


हमारी पार्टी जनशक्ति जनता दल ही असली पार्टी है, तभी ना पिता जी हमें आशीर्वाद देने के लिए आए हैं। वही इस दौरान मीडिया ने पूछा की चर्चा यह है कि खरमास के बाद आपको मंत्री बनाया जाएगा। इस सवाल पर जवाब देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि मंत्री या मुख्यमंत्री बनाए यह तो उन लोगों पर डिपेंड करता है ना। यह हम कैसे कह सकते हैं। हमारे पिताजी लालू प्रसाद यादव ने पार्लियामेंट में यह कहा था कि किसके मन में इच्छा नहीं होती है। 


उन्होंने तब कहा था कि मेरी इच्छा प्राइम मिनिस्टर बनने की है। इच्छाएं तो हर एक लोगों के मन में होता है कि हम कुछ जिम्मेवारी ले और उसे निभाने का काम करें। तेज प्रताप ने कहा कि जब ऐसा कुछ होगा तो आप मीडिया वालों को जरूर सूचित करेंगे। फिलहाल आप लोग पानी पीजिए। तेजप्रताप ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव से हम यही कहना चाहेंगे कि अपनी पार्टी आरजेडी का विलय हमारी पार्टी जनशक्ति जनता दल में कर दें। क्योंकि लालू प्रसाद यादव का ओरिजनल पार्टी जनशक्ति जनता दल है।

पटना से सृद्धि की रिपोर्ट