1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 14 Jan 2026 01:40:12 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
JP Ganga Path: पटना और वैशाली जिलों में चल रही प्रमुख सड़क एवं शहरी विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरकार ने इन परियोजनाओं के लिए नौ बालूघाटों के आवंटन को मंजूरी दे दी है। यह आवंटन बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को आवश्यक शर्तों और बंधनों के साथ किया गया है, ताकि निर्माण कार्यों के लिए बालू की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
इस निर्णय के तहत पटना जिले के सात और वैशाली जिले के दो बालूघाट बीएसआरडीसीएल को आवंटित किए गए हैं। पटना जिले में पटना गंगा-2, 2ए, 2बी, 2सी, 2डी, पटना गंगा-3ए और पटना गंगा-3बी बालूघाट शामिल हैं। वहीं वैशाली जिले में वैशाली गंगा-6ई और वैशाली गंगा-6एफ बालूघाट निगम को सौंपे गए हैं।
सरकार के इस फैसले से जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना (फेज-1) के निर्माण कार्य को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा भद्रघाट–दीदारगंज पथ तथा दीदारगंज–फतुहा–बख्तियारपुर–करजान पथ के चार लेन चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य को भी गति मिलेगी।
इन परियोजनाओं के पूरा होने से पटना और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और जाम की समस्या में कमी आएगी। सरकार का मानना है कि बालूघाटों के आवंटन से निर्माण कार्यों में होने वाली अनावश्यक देरी रुकेगी, परियोजनाओं की लागत पर नियंत्रण रहेगा और काम तय समय-सीमा में पूरा किया जा सकेगा।
कुल मिलाकर, यह निर्णय राजधानी पटना और आसपास के जिलों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बेहतर सड़क संपर्क से न केवल आम लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापार, उद्योग और शहरी विकास को भी नई गति मिलेगी।