1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Wed, 14 Jan 2026 02:49:39 PM IST
वायरल होने की सनक - फ़ोटो Reporter
Bihar News: बिहार के बेगूसराय में रील बनाने का जुनून अब जानलेवा बनता जा रहा है। सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज़ की होड़ में लोग न केवल नियम-कानून तोड़ रहे हैं, बल्कि अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे।
ताजा मामला लखमिनिया रेलवे स्टेशन का है, जहां रेलवे ट्रैक को डांस फ्लोर समझ लिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक महिला और एक युवक बेखौफ होकर रेलवे ट्रैक पर डांस करते नजर आए, जबकि तीसरा युवक इस खतरनाक रील को कैमरे में कैद कर रहा था। वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ बेगूसराय ने जांच शुरू की। जांच में महिला की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना दियारा परमानंदपुर वार्ड-11 निवासी गोरेलाल महतो की पत्नी अरुणा देवी उर्फ रूबी कुमारी के रूप में हुई। वहीं युवक की पहचान किशनपुर दियारा वार्ड-7 निवासी अशोक साह के पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई। रील बनाने वाला युवक नीतीश कुमार बताया गया है।
आरपीएफ की पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि 28 दिसंबर 2025 को उन्होंने लखमिनिया स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर यह रील बनाई थी। इसके बाद रेलवे क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश, रेल संचालन में बाधा और लापरवाहीपूर्ण कृत्य के आरोप में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर रेल न्यायालय भेज दिया गया।
इस संबंध में आरपीएफ पदाधिकारी ने कहा कि रील बनाना गलत नहीं है, लेकिन रेलवे ट्रैक स्टेज नहीं होता। ऐसी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। आरपीएफ ने साफ चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया की सनक में रेलवे ट्रैक पर इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।