टाटा अमृतसर ट्रेन में लूटपाट, अपराधियों ने की 8-10 राउंड फायरिंग, कई घायल

टाटा अमृतसर ट्रेन में लूटपाट, अपराधियों ने की  8-10 राउंड फायरिंग, कई घायल

RANCHI : झारखंड में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले मंसूबो को अंजाम नहीं देते हैं। वहीं, राज्य में तेजी से हो रहे क्राइम ने पुलिस प्रसाशन के ऊपर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है। हालांकि, क्राइम कंट्रोल को लेकर नई - नई योजना भी  तैयार की जा रही है। इसके बाबजूद अब झारखंड के टाटा से अमृतसर जा रही ट्रेन में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, टाटा अमृतसर ट्रेन में शनिवार की रात 11:30 बजे अपराधियों ने स्लीपर में जमकर लूटपाट की। यात्रियों से पांच लाख की जेवरात व नगदी की लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने 8-10 फायरिंग भी किया है। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए। घटना छिपादोहर की बतायी जाती है। यात्रियों को अस्पताल में इलाज कराया गया। डालटनगंज स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा। डालटनगंज स्टेशन से करीब 3.39 बजे ट्रेन खुली। स्टेशन पर करीब 2.30 बजे घंटा ट्रेन रूकी रही।