MUNGER : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साला के हो गए. देशभर में पीएम मोदी का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश के बेरोजगार युवक 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' भी मना रहे हैं. बिहार में 2 रुपये में 2 पकौड़ा बेचकर युवाओं ने अनोखे अंदाज में पीएम मोदी का विरोध किया.
कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस का नाम दिया है. कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई बेरोजगारी के मुद्दे पर पकौड़ा बेचकर आज विरोध दर्ज करा रहा है. बिहार के मुंगेर में भी आम छात्रों ने पकौड़ा बेचकर अनोखे अंदाज में पीएम मोदी का विरोध किया.
मुंगेर शहर के चौक चौराहों, मुख्य बाजार में ग्रैजुएट, मास्टर्स डिग्री होल्डर छात्र ठेले पर प्लेट में सजा कर पकोड़ा बेचते हुए नजर आएं. मुंगेर के बेरोजगार छात्रों ने बताया कि केंद्र नीतियों के खिलाफ और पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वह बरोजगारी दिवस मना रहे हैं. क्योंकि पीएम मोदी ने एक प्रधानमंत्री के रूप में सिर्फ देश को छलने का काम किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में जिस तरीके से बेरोजगारी बढ़ी है. कामगार युवकों की नौकरी गई है. उसके लिए आक्रोशित युवक पीएम मोदी और उनकी नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. मुंगेर के बेरोजगार युवकों का कहना है कि जब देश में रोजगार देने की बात कही जाती है, तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को पकौड़ा बेचने की सलाह देते हैं. उनके इसी बयान को याद कर विरोध किया जा रहा है. देश में बेरोजगारी के कारण युवाओं की स्थिति बहुत ख़राब है. इसलिए यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और 2 रुपये में 2 पकौड़ा बेचा रहा है.