VAISHALI: कई मामलों के आरोपित से काजू कतली लेते दिखे लालगंज के थानेदार, तस्वीरें वायरल होने के बाद उठ रहे सवाल

वैशाली के लालगंज थाना अध्यक्ष मनमोहन कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे कई मामलों के आरोपित दिग्विजय चौरसिया से मिठाई लेते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के बाद पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Thu, 29 Jan 2026 10:43:03 PM IST

bihar

- फ़ोटो social media

VAISHALI: वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र से जुड़ी एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने स्थानीय लोगों के बीच कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है। वायरल तस्वीर में नव पदस्थापित लालगंज थाना अध्यक्ष मनमोहन कुमार कथित तौर पर कई मामलों के आरोपित दिग्विजय चौरसिया के हाथों काजू कतली मिठाई लेते नजर आ रहे हैं।


बताया जा रहा है कि दिग्विजय चौरसिया वही व्यक्ति है, जिनके खिलाफ मजदूर पर फायरिंग समेत कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे व्यक्ति के साथ थाना अध्यक्ष की इस तरह की तस्वीर सामने आने के बाद आम लोगों में नाराजगी और आशंका दोनों देखी जा रही है। तस्वीर वायरल होने के बाद क्षेत्र में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या थाना अध्यक्ष अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे या फिर उनके साथ मेलजोल रखेंगे। 


लोगों का कहना है कि यदि थाना अध्यक्ष स्वयं कई मामलों के आरोपित से मिठाई स्वीकार करते नजर आएंगे, तो आम जनता में पुलिस की निष्पक्षता और सख्ती को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि लालगंज थाना क्षेत्र पहले से ही अपराध की कई घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है। ऐसे में थाना अध्यक्ष से यह उम्मीद की जा रही थी कि वे अपराधियों पर लगाम कसेंगे और कानून-व्यवस्था को मजबूत करेंगे। 


लेकिन इस वायरल तस्वीर ने इन उम्मीदों को झटका दिया है। हालांकि, वायरल हो रही इस तस्वीर की पुष्टि फर्स्ट बिहार झारखंड नहीं करता है। वहीं, इस मामले पर अब तक लालगंज थाना अध्यक्ष या पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल, तस्वीर की सच्चाई क्या है और यह किस परिस्थिति में ली गई, यह जांच का विषय है। लेकिन इतना तय है कि इस वायरल तस्वीर ने पुलिस की का