1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Jan 2026 08:42:28 PM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो social media
PATNA: पटना के जेपी गंगा सेतु पर सघन वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाहन जांच के दौरान एक स्कूटी सवार युवक और युवती के पास से बरामद सूटकेस से 12 लाख एक हजार रुपये कैश बरामद हुआ। दोनों को थाने पर लाया गया है। इसकी सूचना इनकम टैक्स के अधिकारियों को दी गयी है।
पटना में बढ़ते अपराध को देखते हुए कई इलाकों में सघन वाहन जांच चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पटना एसएसपी के निर्देश पर दीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेपी सेतु पर भी सघन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। वाहन जांच में जुटे पुलिस कर्मियों ने स्कूटी सवार युवक और युवती को रोका। पुलिस के रोकते ही दोनों घबरा गये। तभी पुलिस को शक होने लगा कि दाल में जरूर काला है। पुलिस ने उनके पास से बरामद सुटकेस को खोला तो उसमें से 12 लाख एक हजार रुपये बरामद हुआ।
जब दोनों से पैसे के बारे में पूछा गया तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और थाने पर युवक युवती को लाया गया और पूछताछ की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग को तत्काल इस बात की सूचना दी गई है, ताकि नकद राशि के स्रोत की जांच की जा सके।
पुलिस द्वारा इस मामले में अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। बरामद नकदी के स्रोत, उद्देश्य एवं अन्य पहलुओं की जांच जारी है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिव्याजलि जायसवाल ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान यह बरामदगी हुई है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। आयकर विभाग के सहयोग से आगे की कार्रवाई की जाएगी। पटना पुलिस की इस कार्रवाई को शहर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।