1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 29 Jan 2026 03:17:32 PM IST
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश - फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस को देर रात अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नगर थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान हत्या जैसे संगीन मामलों में वांछित तीन शातिर अपराधियों को दबोच लिया है। पकड़े गए सभी आरोपी पड़ोसी जिले समस्तीपुर के रहने वाले हैं, जो मुजफ्फरपुर शहर में एक संदिग्ध कार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने या चोरी का माल ठिकाने लगाने की फिराक में थे।
नगर थाना पुलिस इमली चट्टी बस स्टैंड के पास सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार पुलिस की नजर में आई। पुलिस ने जब कार को रुकने का इशारा किया, तो उसमें सवार युवक हड़बड़ाने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने जब कार की सघन तलाशी ली, तो उसमें रखे सामान को देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। कार से भारी मात्रा में पीतल के कीमती बर्तन, बर्तन काटने के कटर और अन्य औजार बरामद किए गए।
मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी मोहिबुल्ला अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समस्तीपुर निवासी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद दानिश और मोहम्मद ओएस के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इमरान और दानिश शातिर अपराधी हैं। ये दोनों समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले रोड रेज के दौरान हुई एक चर्चित हत्या की वारदात में मुख्य आरोपी हैं। इसके अलावा इनके खिलाफ समस्तीपुर और आसपास के जिलों में हत्या, लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस फिलहाल इन अपराधियों से बरामद पीतल के दर्जनों बर्तनों के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इतनी बड़ी मात्रा में ये बर्तन कहाँ से चोरी किए गए थे। आशंका है कि यह गिरोह मंदिरों या बड़े घरों में घुसकर कीमती बर्तनों की चोरी करता है। सिटी एसपी ने कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से न केवल हत्या के मामलों का पटाक्षेप हुआ है, बल्कि चोरी के एक बड़े सिंडिकेट का भी भंडाफोड़ होने की उम्मीद है।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुजफ्फरपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और मुस्तैदी ने अपराधियों के बीच हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के अन्य सहयोगियों और उनके पूरे नेटवर्क को खंगालने के लिए छापेमारी कर रही है। शहर के मुख्य प्रवेश द्वारों पर चौकसी और बढ़ा दी गई है।