1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Jan 2026 04:09:24 PM IST
सर्च ऑपरेशन जारी - फ़ोटो social media
BAGAHA: पश्चिम चंपारण के बगहा में भालू के आंतक से लोग दहशत में है। 55 साल के अधेड़ पर भालू ने हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बगहा के गोर्वधना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघा नदी के पास भालू के हमले में 55 वर्षीय सुखल महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय घटी जब सुखल महतो शौच के लिए सुबह नदी की ओर गए थे। इसी दौरान झाड़ियों में पहले से घात लगाए बैठे भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से वे संभल नहीं सके और जमीन पर गिर पड़े। भालू ने उनके शरीर पर कई जगह पंजों से वार किया, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए।
घटना के दौरान सुखल महतो की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाया, जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल को तत्काल रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डी.एस. आर्य ने प्राथमिक उपचार किया। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार सुखल महतो के शरीर पर गहरे जख्म हैं और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घायल सुखल महतो, बसंत महतो के पुत्र हैं और गोर्वधना थाना क्षेत्र के निवासी हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में भय व्याप्त है और लोग जंगल व नदी की ओर जाने से बच रहे हैं। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। विभाग की ओर से ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट