1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 29 Jan 2026 12:19:51 PM IST
समस्तीपुर को सौगात - फ़ोटो Reporter
Smriddhi Yatra: समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जिले को 827 करोड़ की योजनाओं का सौगात दिया है। मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, सांसद शाम्भवी चौधरी समेत एनडीए के कई विधायक और नेता मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 71 योजनाओं का सीएम ने शिलान्यास किया। इसकी कुल लागत 470.24 करोड़ रुपये है। वहीं विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 74 योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसकी कुल लागत 273.22 करोड़ रुपये है।
इसके अलावे विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 43 योजनाओं का कार्यरंभ किया गया, जिसकी कुल लागत 83.89 करोड़ रुपये का तोहफा दिया।इसमे सबसे अधिक 40 योजनाओं का शिलान्यास भवन निर्माण सह ग्रामीण पंचायती राज विभाग का है, जिसपर 103 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
वहीं सबसे अधिक उद्घाटन भी इसी विभाग का हुआ है। बताया गया है कि 30 योजनाओं के उद्घाटन पर 75 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। भवन निर्माण सह ग्रामीण विकास विभाग के 13 योजनाओं के शिलान्यास पर 258 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीएम के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के 43 कार्य का कार्यरंभ किया गया।