प्रेमिका के लिए 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया वीरू, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, कहने लगा..कूदकर मर जाऊंगा

लड़की के घरवालों ने बेटी से जब मिलने नहीं दिया तब युवक बसंती मोड़ पर स्थित डेढ़ सौ फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर आत्महत्या करने के लिए चढ़ गया और जान देने की बात करने लगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Jan 2026 02:34:12 PM IST

झारखंड

काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा - फ़ोटो social media

DESK: प्रेम-प्रसंग को लेकर झारखंड के बोकारो के बसंती मोड़ पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जहां मध्यप्रदेश के एक युवक को सोशल मीडिया के माध्यम से बोकारो की एक लड़की से प्यार हो गया। जब वह प्रेमिका से मिलने गया तो लड़की वालों ने उससे मिलने नहीं दिया। इसी बात से गुस्सा होकर युवक डेढ़ सौ फीट ऊंचे एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। 


मामला हरला थाना क्षेत्र की है। इस बात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान भोजराज चंदेल के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के गुना जिले के जौहरी गांव का रहने वाला है। 


युवक करीब 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया था, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया कि करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। पूछताछ के दौरान चंदेल ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से हरला थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ प्रेम संबंध में था। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और वह उससे मिलने बोकारो आया था, लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने उसे बेटी से मिलने नहीं दिया। इसी बात से आहत होकर वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया।


इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को “मैं मर जाऊंगा” कहते हुए सुना जा सकता है। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से परेशान था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।