बेतिया में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार शिक्षक सस्पेंड

बेतिया के विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर चार विशिष्ट शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Jan 2026 04:19:41 PM IST

bihar

लापरवाह शिक्षकों पर एक्शन - फ़ोटो social media

BETTIAH: बेतिया जिले में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने विपिन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित 4 विशिष्ट शिक्षकों को लापरवाही और कर्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) गार्गी कुमारी ने 27 जनवरी को दोपहर करीब एक बजे पीएम विपिन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पदस्थापित विशिष्ट शिक्षक डॉ. सुमन सिंह, आबिदा असद, अमृता कुमारी एवं सोनम शर्मा उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने के बाद विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। कक्षाओं में पठन-पाठन की कोई गतिविधि संचालित नहीं हो रही थी।


जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि संबंधित शिक्षक अक्सर उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय छोड़ देते थे। निरीक्षण के समय विद्यालय परिसर में मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाएं भी कक्षा संचालन के बजाय आपसी बातचीत में व्यस्त मिले, जो गंभीर अनुशासनहीनता का मामला है। सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि यह विद्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय और समाहरणालय के निकट स्थित होने के बावजूद शिक्षकों में किसी प्रकार का भय या जिम्मेदारी का भाव नहीं दिखा। इसे शिक्षा विभाग ने अत्यंत गंभीरता से लिया है।


इस प्रकरण में चारों शिक्षकों को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि के दौरान उन्हें अन्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया गया है। सोनम शर्मा को उच्च विद्यालय वाल्मीकिनगर, डॉ. सुमन सिंह को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शेरहवा दोन (रामनगर), आबिदा असद को उच्च माध्यमिक विद्यालय गोबरहिया दोन तथा अमृता कुमारी को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलाही टोला भेजा गया है।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट