1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 29 Jan 2026 02:48:36 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: बिहार के भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तर प्रदेश की विजिलेंस टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भागलपुर में छापेमारी की है। यह कार्रवाई यूपी के मऊ जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग में लिपिक पद पर तैनात गगन सिंह से जुड़े ठिकानों पर की गई है।
यूपी विजिलेंस टीम ने भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू विक्रमशिला कॉलोनी स्थित सत्यम अपार्टमेंट में रेड की, जहां गगन सिंह की पत्नी नीतू सिंह के नाम से फ्लैट आवंटित बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान टीम कई अहम दस्तावेजों और कागजातों की गहन जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि गगन सिंह पर अपनी ज्ञात आय से करीब 300 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की गई थी जिसके बाद न्यायालय से संपत्ति सर्चिंग का आदेश जारी किया गया।
जानकारी के अनुसार, गगन सिंह मूल रूप से बिहार के बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलनी कुसहा गांव के निवासी हैं। विजिलेंस टीम ने बांका स्थित उनके पैतृक गांव के साथ-साथ देवघर में भी छापेमारी की है। वहीं भागलपुर स्थित फ्लैट में फिलहाल किराएदार रह रहे थे, जिनसे यूपी विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर ने पूछताछ की।
हालांकि यूपी विजिलेंस टीम ने मीडिया से इस कार्रवाई को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान यूपी विजिलेंस टीम के साथ भागलपुर के तिलकामांझी थाना की स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और पूरी कार्रवाई में सहयोग किया। फिलहाल जांच जारी है और विजिलेंस की इस कार्रवाई में आगे और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।